ग्वालियर । ग्वालियर में अपराध कम होने का नाम नही ले रहे है। यहां एक युवक की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक का नाम है नरोत्तम गुर्जर निवासी दुल्लपुर है। हत्या का आरोपी और मृतक ममेरे भाई है और दोनो आसपास ही रहते है । घटना के बाद से इलाके में दशहत और तनाव का महौल है।
घटना गोला का मंदिर थाना इलाके के दुल्लपुर की है । बताया गया कि दुल्लपुर में मृतक नरोत्तम गुर्जर और हत्या का आरोपी लोकेंद्र गुर्जर दुल्लपुर में आसपास ही रहते है। आरोपी लोकेंद्र मृतक नरोत्तम की सगी बुआ का लड़का है । इस तरह दोनो भाई लगते थे लेकिन बीती आधी रात को भाई ही भाई के खून का प्यासा हो गया।
बताया गया कि बीती रात लश्कर में रहने वाली परिवार की बेटी के यहां आयोजन था और दोनो परिवार पछ देने के लिए गए थे। वहां आयोजित उत्सव में लोकेंद्र और नरोत्तम के बीच मुंहवाद हो गया था । विवाद बढ़ने पर वहां लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवा दिया। इसके बाद लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक सभी समारोह में शामिल रहे । रात बारह बजे जब नरोत्तम वहां से लौटा तो लोकेंद्र अपनी लाइसेंसी रायफल लेकर उसके दरवाजे के पास कुएं के नजदीक पहले से खड़ा मिला। नरोत्तम को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । एक गोली नरोत्तम की गर्दन को भेदती हुई निकल गयी। बह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा । उसकी चीख और गोलियों की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो आरोपी मौके से भाग निकले। परिजन घायल को लेकर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन डॉक्टर्स ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां दहशत और तनाव का माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।