जबलपुर । मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया मे जबरदस्त धमाका हुआ है । इस हादसे में एक दर्जन कर्मचारी घायल हुए है जिनमे से सभी की हालत गम्भीर बताई जा रही है । इस घटना में एक कर्मचारी की मौत की भी खबर है लेकिन पुष्टि की प्रतीक्षा है ।
बताया गया है कि यह धमाका खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुबह हुआ । यह धमाका फैक्ट्री के सेक्शन 6 में हुआ और इसके बाद आसपास का इलाका भी दहल गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 12 कर्मचारी हुए गंभीर घायल हुए है जबकि मामूली घायलो का आंकड़ा काफी है।
बताया गया है कि यह धमाका तब हुआ जब फैक्ट्री के सेक्शन 6 में बम फिलिंग का काम चल रहा था । इस घटना के बाद सेक्शन के भवन के परखच्चे उड़ गए । अब तक एक दर्जन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है । अभी एक लापता बताया जा रहा है । तीन की हालत ज्यादा गंभीर है । एक घायल की मौत की भी खबर है ।