-प्रदीप शर्मा–
ग्वालियर। मेहगांव से दिल्ली जा रही एक स्लीपर कोच बस मेहगांव से मुरैना जाने वाले मार्ग पर पलट गई जिसमें 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार मेंहगांव से दिल्ली जाने वाली मां वैष्णो ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस, मेहगांव-मुरैना मार्ग पर भिंड- मुरैना की सीमा पर स्थित कुंवारी नदी के पुल के पास बुधारा मोड़ पर अचानक पलट गई । बस गुलाटी खाते हुए खाई में जा गिरी। बस के पलट जाने से उसमें सवार आधा सैकड़ा से अधिक यात्रियों में से 9 यात्री गम्भीर घायल हो गए। जिनमे दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत 9 लोगों को डायल हंड्रेड की मदद से गोरमी चिकित्सालय लाया गया जहां पर चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद बस के चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।