ग्वालियर। ग्वालियर के गिजौरा थाना क्षेत्र में एक तेरह साल की नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के बाद पुलिस पर भी संगीन आरोप लगा है। पीड़िता ने एडिशनल एसपी से कहा कि वह मामले की शिकायत थाने गई तो वहां उससे रिश्वत की की मांग की गई । पीड़िता अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया
यह है पूरा मामला
गिजोरा थाना क्षेत्र के शुक्लाहरि गांव की रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी ने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि 28 अक्टूबर को वह गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई थी यहां गांव के ही दिनेश कुशवाहा और पप्पू पचौरी ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी की और गलत हरकतें करने लगा जब उसने अपनी बड़ी बहन को बचाने के लिए बुलाया तो बहन के साथ भी मारपीट की गई ।
पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप
मामले की जानकारी पीड़ित पक्ष द्वारा गिजोरा थाने में की गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। थाने के ही एक दारोगा द्वारा मामले मैं कार्रवाई की आवाज में रुपयों की भी डिमांड की गई है ऐसे में पूरा परिवार डर के साए में है। एसपी ऑफिस पहुंचे परिवार की शिकायत सुनने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।