शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर थाना इलाके पिछोर-चंदेरी रोड़ पर बुधना नदी पर बने पुल के नीचे नदी में एक कार पुलिस ने बरामद की है। कार में एक लाश भी पुलिस को मिली है। । पिछोर कस्बे से पिछोर न्यायालय के एडीपीओ और एक व्यापारी दोनों के एक साथ लापता हो गए थे।पुलिस ने बुधना नदी में मिली लाश की पहचान व्यापारी के रूप में कर ली है।वहीं सरकारी वकील की तलाश के लिए एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जिले के पिछोर कस्बे के डाक बंगला के पास रहने वाला शिवम निगोती उर्फ गोपू और ग्वालियर के रहने वाले पिछोर न्यायालय के एडीओपी राकेश रोशन रविवार की शाम एडीओपी की कार में सवार होकर निकले थे।लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे।परिजनों ने दोनों के लापता होने की सूचना पिछोर पुलिस को दी थी।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
पिछोर क्षेत्र के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पिछोर-चंदेरी रोड़ पर बुधना नदी पर बने पुल के नीचे नदी में कार पड़ी होने की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार को नदी से निकाला गया ।कार के अंदर एक लाश मिली थी।जिसकी पहचान शिवम् गुप्ता के रूप में हुई है। एडीपीओ राकेश रोशन को रविवार की शाम दोनों के एक साथ होने की बात सामने आई थी।इसके चलते एडीओपी की तलाश नदी में की जा रही है। अभी तक एडीओपी राकेश रौशन नहीं मिले हैं।उन्हें तलाशने के लिए शिवपुरी से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाई गई है यह टीम तलाश में जुटी हुई है।