ग्वालियर। ग्वालियर में देर रात सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर लूट करने वाले आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अरूण चौहान निवासी मुरैना के पैर में गोली लगी है जवाबी फायरिंग में अरुण चौहान घायल हुआ है, मुठभेड़ वारदात में शामिल तीनों आरोपियों से हुई हैं. इनपर ग्वालियर और मुरैना के अलग अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं. मुठभेड़ में अरुण के दो अन्य साथी प्रमोद तोमर और राधा स्वामी जाटव भी गिरफ्तार हुए हैं।
तीनों बदमाश मुरैना के रहने वाले है इन्होने बीती रात सर्राफा कारोबारी चाहत सोनी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाईक, पिस्टल और बैग बरामद किया है साथ ही लूटे गए बैग में से कुछ माल भी बरामद हुआ है अन्य माल के संबंधी में इनसे पूछताछ की जा रही है. आप को बता दे कि देर रात वारदात के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी, बदमाशों से बेहटा चौकी क्षेत्र के ग्राम खेरिया मिर्धा के समीप पुलिस का सामना हुआ और जबाबी फायरिंग में अरुण चौहान के पैर में गोली लगी जिसके बाद घायल हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
एसपी राकेश सगर ने बताया कि तीनों ही आरोपी मुरैना जिले के रहने वाले है और तीनों ही हार्डकोर अपराधी है। तीनो पर हत्या , लूट जैसे दर्जनों संगीन अपराध दर्ज है। कल की लूट का मुख्य आरोपी अरुण चौहान जो आज मुठभेड़ में घायल हुआ है उसने दो साल पहले ग्वालियर में एक व्यापारी को गोली मारकर लूट की थी। पकड़े गए तीनो अपराधियो से पूछताछ चल रही है।