ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा 22 जनवरी के राम जन्म भूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज माधवगंज एवं चिटनिस की गोठ में ‘राम-संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करेगा। कैट के जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी ने बताया कि हम विभिन्न एसोसिएशन को साथ लेकर यह आयोजन कर रहे हैं। कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के आव्हान पर विभिन्न व्यापारिक संगठन अपने-अपने बाजारों को सजा रहे हैं एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
माधवगंज चिटनिस की गोठ व्यापारी संघ एवं माधवगंज व्यापारिक संगठन के साथ ‘राम-संवाद’ कार्यक्रम 10 जनवरी को शाम 4 बजे जे.पी. होटल चिटनिस की गोठ माधवगंज में आयोजित किया गया है। माधवगंज चिटनिस की गोठ व्यापारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती बबीता डाबर सचिव हबीब मतानी, कोषाध्यक्ष संजय भसीन एवं माधवगंज व्यापारी संगठन के अध्यक्ष दिलीप तपा, महामंत्री आनन्द अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमन्त सिंहल ने बताया कि इस अवसर पर 22 जनवरी को रामराज्य दिवस घोषित करने एवं राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। कैट के प्रवक्ता अंशुल गुप्ता कार्यक्रम संयोजक कमल किशोर अग्रवाल एवं सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को दोनों ही कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।
BREAKING NEWS
- जहां रुके हैं संघ प्रमुख वहां 70 घण्टे के लिए नो फ्लाई जोन, जाने क्या क्या हुआ प्रतिबन्धित ?
- कमिश्नर, कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ म आई दीपावली
- 25 दिसम्बर से ही शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला, तैयारियां शुरू हुई,जानें कितने दिन चलेगा
- ग्वालियर में शुरू हुआ आरएसएस का राष्ट्रीय वर्ग ,डॉ मोहन भागवत 554 प्रचारकों के साथ मनाई दीपावली
- भिंड में आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की आग ने मचाई तबाही, देखें वीडियो
- विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी, मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच