ग्वालियर . कोरोना के नए वेरिएंट जे एन 1 ने आखिरकार ग्वालियर में भी पैर पसारने शुरू कर दिए है । जेएएच में कल लिए गए चार सम्पल की आज आई जांच रिपोर्ट में एक मरीज कोविड के नए वेरिएंट से संक्रमित निकला । इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । देर शाम ही स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा की .
जबलपुर में बीते पखबाड़े कोविड के नए जे एन वेरिएंट का पहला पॉजिटिव केस सामने आया था इसके बाद पूरे प्रदेश में तैयारिया करने के निर्देश जारी किए गए थे । इसके बाद भोपाल और इंदौर में भी इसके कुछ केस पीजिटिव मिले थे हालांकि ग्वालियर अब तक इस नए वेरिएंट के संक्रमण से बचा हुआ था लेकिन आज ग्वालियर में भी इसने दस्तक दे दी है
जयारोग्य हॉस्पिटल के सूत्रों ने बताया कि कुछ मरीजों का शंका के आधार पर 29 दिसम्बर को जेएएच में कोविड के नए वेरिएंट की जांच के लिए एंटी पीसीआर टेस्ट करवाया गया था । आज इनकी रिपोर्ट आई ।इनमे से तीन सेम्पल तो निगेटिव आये लेकिन 58 साल एक पेशेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आईँ । इसके साथ ही स्वास्थ्य महकमे और प्रशांसन में हड़कंप मच गया । गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने इसकी पुष्टि की । उन्होंने कहाकि पेशेंट का इलाज जारी है और इस बीमारी को लेकर अस्पताल में व्यापक इंतजाम पहले से ही कर लिए गए हैं ।