ग्वालियर। ग्वालियर की डबरा कृषि उपज मंडी में आज जबरदस्त हंगामा हक़ है। पल्लेदार और किसानों के बीच जमकर झगड़ा। इसमें दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए।एक पल्लेदार का पैर भी टूट गया। इसके बाद पल्लेदारो ने हड़ताल कर दी । मंडी का गेट लगाकर भितरवार – डबरा रोड पर चक्काजाम कर दिया।
इसलिए शुरू हुआ विवाद
यह झगड़ा सुबह तुलाई के दौरान हुए विवाद के बाद शुरू हुआ। पल्लेदारो का कहना है कुछ किसानों ने पल्लेदारो पर हमला कर दिया जिससे अनेक लोग घायल हुए जिनमें से दाताराम बघेल नामक पल्लेदार का पैर टूट गया। काफी देर तक वहां न पुलिस पहुंची न ही मंडी समिति का कोई अधिकारी । इससे नाराज होकर पल्लेदारो ने काम बंद कर मंडी में गेट बंद कर दिया।
चार घण्टे तक लगाया जाम
इसके बाद सभी पल्लेदार इकट्ठे होकर डबरा भितरवार मार्ग पर आ गए और चक्काजाम करके बैठ गए । इससे वहां काफी खराब स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलने पर डबरा देहात पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन स्थिति बिगड़ती ही गयी तो पुलिस और प्रशासन के अफ़सर भी मौके पर पहुंचे और काफी समझा बुझाकर चार घण्टे बाद जाम खुलवाया ।
मंडी सचिव पर लगाये आरोप
पल्लेदारों ने मंडी सचिव पर गंभीर आरोप लगाए । पल्लेदारों ने कहा रात में हम लोगों से काम करवाते हैं यह हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही हमसे कच्ची पर्चियां दिलवाकर भर्ष्टाचार करते है यही विवाद का जड़ बन जाता है ।