ग्वालियर. गुना में बीती रात हुई बस दुर्घटना के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ी कार्यवाही कर दी । उन्होंने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और परिवहन आयुक्त तथा गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया ।

गुना से आरौन जा रही यात्रियों से भरी बस को सामने से आते एक एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी इसके बाद बस में भीषण आग लग गई थी जिसमे अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं .
घटना के बाद आज भोपाल में अपने सारे पूर्व निर्धारित कारीक्रम रद्द करके सीएम डॉ यादव गुना पहुंचे. वहां उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी थी . यहां पहुंचते ही उन्होंने गुना के आरटीओ अरुण कुमार सिंह की सेवाएं मूल विभाग को सौंपने के निर्देश दिए थे और भोपाल लौटते ही बड़ी कार्यवाही कर दी. इस मामले में प्रमुख सचिव परिवहन सुखवीर सिंह को हटाकर उनका कार्यभार राजेंश राजौरा को सौंपा गया है । इसी तरह परिवहन आयुक्त एस के झा को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

इसके अलावा गुना के कलेक्टर तरुण राठी को यहां से हटाकर बल्लभ भवन में अपर सचिव बनाया गया है । उनकी जगह गुना जिला पंचायत के सीईओ प्रथम कौशिक को गुना कलेक्टर बनांया गया है । इसी तरह गुना के एसपी विजय खत्री को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.