ग्वालियर। कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर असम में हुए पथराव और असम सरकार द्वारा परमिशन देने के बावजूद राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं देने से नाराज कांग्रेस नेताओं द्वारा आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और अनशन किया जा रहा है ग्वालियर में भी कांग्रेस नेताओं ने गांधी उद्यान में धरना देते हुए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर रामधुन गाई. इस दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस के विधायक गण और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई जा रही न्याय यात्रा को तथाकथित असम के उपद्रवियों द्वारा बाधा पहुंचाने पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। असम में यात्रा को बेवजह रोका गया। यात्रा युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों के लिए निकाली जा रही है। इसलिए देशभर में कांग्रेस नेता मौन धरना दे रहे हैं। यह बात कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा, विधायक सतीश सिकरवार और विधायक साहब सिंह गुर्जर ने गांधी उद्यान में धरने के दौरान कही। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से यहां धरना दिया गया और धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने रामधुन भी गाई गई .
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नौवें दिन सोमवार को राहुल गांधी असम के नगांव पहुंचे. वे यहां बोर्दोवा थान में संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने आए थे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई.सुरक्षाबलों ने राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं को बाहर ही रोक लिया. सभी को 3 बजे के बाद मंदिर आने के लिए कहा गया. मंदिर के बाहर राहुल गांधी और सुरक्षाबलों के बीच बहस भी हुई.असम में हुए राहुल गांधी के काफिले पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इसी के चलते मंगलवार को कांग्रेस ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए थे.
इस धरने में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा , विधायक द्वय सतीश सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर और प्रदेश पदाधिकारी सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।