ग्वालियर। ग्वालियरके गड़ाईपुरा इलाके के यादव धर्मकांटे के समीप स्थित गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस आग को बुझाने के लिए अब तक 30 से ज्यादा फायरब्रिगेड गाड़ियां पहुंच चुकीं है लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
बताया गया है कि यादव धर्मकांटे के नजदीक इलाके में
मनीष अग्रवाल नामक उद्योगपति की गद्दे बनाने की फैक्ट्री है । यहां तड़के आग भड़क गई। राहगीरों ने धुआं उठते देखा तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी । सूचना मिलने पर फैक्टी का मालिक खुद भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तब तक आग बुरी तरह भड़क चुकी थी । फोम जैसा ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
अब तक फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटीं है । फायर अधिकारी का कहना है कि आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन पूरी तरह से आग बुझने में अभी समय लगेगा। उन्होंने कहाकि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि आग लगने की बजह बिजली का शार्ट सर्किट हो सकता है।
इस फैक्ट्रीके आसपास रिहायशी इलाका होने से वहां आग फैलने की सम्भवना के चलते हड़कम्प मच गया था। हालांकि आग को फैलने से रोक दिया गया।