ग्वालियर। छत्तीसगढ़ पुलिस के नौकरी से बर्खास्त एक जवान ने अपने ही दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर आरोपी को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप के बाद नौकरी से निकाला गया है ।
रात बिताने मांगा था आश्रय
महाराजपूरा थाना इलाके में स्थित डीडी नगर में रहने वाले मूलतः मिहोना जिला भिण्ड के रहने वाले है और ग्वालियर में रहकर टूर्स एवं ट्रेवल्स में नौकरी करते हैं । कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी जॉब छोड़ी है। गिर्राज ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सो रहे थे कि रात लगभग 11 बजे उनकी डोरवेल बजी । उन्होंने गेट खोलकर देखा तो उंसके गांव का रहने वाला अमित दुबे सामने खड़ा था। गेट खोलते ही वह घर के भीतर आ गया और उसने बोला कि वह दिल्ली से आया है और सुबह घर चला जायेगा । रात को अपने यहां रुकवा दो । गिर्राज ने उसे बैठक में सुलाया और खुद अंदर के कमरे में जाकर लेट गया। उसने कमरे का दरवाजा बंद नही किया था।
रात ढाई बजे किया चाकू से वार
रात लगभग ढाई बजे अचानक उनके सिर में चाकू लगा तो वे घबराकर उठ गए देखा तो सामने हाथ मे चाकू लिए अमित खड़ा था। उंसकी आंखों पर खून सवार था। जब तक वह लाइट खोल पाता तब तक अमित ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। वह लहू लुहान हो चुका था। तमाम बचाव के बाद उस पर चाकुओं से दो बार और किये जो उसकी पीठ और कंधे में लगे । इसके बाद वह मौके से भाग निकला । भागते हुए उसने कमरे को बाहर स्व लॉक कर दिया । उसका मोबाइल और 50 हजार नकदी भी गायब थी । जैसे तैसे उसने खिड़की की ग्रिल तोड़ी और तब बाहर निकला । वहां से निकल रहे एक ऑटो वाले के मोबाइल से उसने पुलिस को सूचना दी फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे असप्ताल पहुंचाया। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी साइको है इसी के चलते उसने अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी । फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं ।