ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा नशे की सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक शातिर नशे के सौदागर को पकड़ा है पकड़े गए आरोपों के कब्जे से 130000 की 13 ग्राम स्मैक जप्त की गई है पकड़ा गया आरोपी ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी का रहने वाला था.
दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर मंदिर के पास एक आरोपी स्मैक बेच रहा है सूचना पर क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर थाने की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ़ अरविंद सोलंकी कोटेशवर मंदिर के पास का रहने वाला था उसके कब्जे से 130000 की 13 ग्राम स्मैक जब्त की गई है आरोपी पर ndps एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उस पर पूर्व से ही अन्य प्रकरण दर्ज हैं. और अन्य वारदतों का पता लगाने उससे पूछताछ की जा रही है.