खरगोन । खरगौन में डिलेवरी के दौरान तबियत के बाद एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की असमायिक मौत हो गई।
बताया गया कि खरगोन न्यायालय की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) पदमा राजोरा प्रसव के लिये हॉस्पीटल में भर्ती हुईं थी । उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन प्रसव के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई । निधन, इंदौर में डिलेवरी के बाद महिला जज की हालत बिगडी । वे इंदौर में भर्ती थी । मौत की वजह पीलिया होना बताया गया है। महिला जज का आज अंतिम संस्कार किया । राजौरा के निधन की खबर मिलते ही खरगौन सहित पूरे अंचल में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई ।