ग्वालियर। ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग के बाहर फुटपाथ पर 17 अक्टूबर को रक्तरंजित हालत में मिली लाश की गुत्थी पड़ाव थाना पुलिस ने सुलझा ली है । मृतक युवक आगरा का रहने वाला था जो ट्रैन में सफाई करके लोगो से पैसे मांगता था और उसकी हत्या उसके ही दोस्त ने सुलोचन के नशे में की थी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वह सब्बल भी बरामद करा दी जिससे उसने अपने दोस्त का सोते समय कत्ल किया था।
17 अक्टूबर को मिली थी युवक की लाश
डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक जादौन ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि स्टेशन पर ठेला लगाने वाले अशोक गुप्ता निवासी घासमंडी ने थाना पड़ाव पर सूचना दी थी कि दिनांक 17.अक्टूबर के समय करीबन रात एक बजे वह अपना ठेला बन्द करके उसे स्टेण्ड पर रखने जा रहा था तभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.01 के वाहन स्टेण्ड के आगे बने फुटपाथ पर एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा दिखा । उसके सिर में चोट लगकर खून निकला हुआ है। सूचना पर पड़ाव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि उक्त अज्ञात व्यक्ति की मृत्यू हो चुकी है। जिस पर थाना पड़ाव में मर्ग क्रमांक 44/24 धारा 194 बीएनएस का दर्ज कर जांच में लिया गया। उ पीएम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु सिर पर आई गम्भीर चोटों से होना पाई गई। जिसके आधार पर थाना पड़ाव में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण क्र0 427/24 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
अंधे कत्ल की गुत्थी ऐसे सुलझी
स्टेशन पर हुई इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) आखिलेश रेनवाल को थाना पड़ाव पुलिस की टीम बनाकर उक्त अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने लगाया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि थाना पड़ाव में शिवा भोटिया पुत्र लालाराम भोटिया उम्र. 25 साल निवासी- मालपुरा आगरा (उ.प्र.) आया था उसने कुछ लोगो को बताया था कि उसके मौहल्ले का दीपक उर्फ ढावा भोटिया द्वारा लोगो को बोला कि मैंने सौरभ उर्फ चप्पा को ग्वालियर में सिर में सव्वल मारकर मार दिया है। इसके बाद मृतक का भाई आगरा के मलहपुरा थाने पहुंचा । वहां भाई का फोटो दिखाया तो पता चला कि उसके भाई भाई सौरभ उर्फ चप्पा का शव ग्वालियर के पड़ाव थाने में मिला है। भाई ने यहां आकर मृतक के हाथ पर बने टेटू और हाथ पर लिखे महादेव और चेहरे से शिनाख्त कर ली ।
आसानी से पकड़ गया आरोपी
इसके बाद थाना पड़ाव पुलिस द्वारा आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया की तलाश की गई तो जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चप्पा उर्फ सौरभ का मर्डर करने वाला दीपक जो कि ट्रेन में घूमता है, वह अभी मंशापूर्ण मंदिर के पास देखा गया है। जिस पर थाना पड़ाव पुलिस की टीम बताये स्थान पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति पुराने पुल की सीड़ी पर बैठा दिखा। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया बताया। उक्त हत्या की घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उस रात को अपने दोस्त सौरभ उर्फ चप्पा की सिर में सरिया मारकर हत्या कर दी । उसने झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त सब्बल भी बरामद करवा दिया।
हत्या करने के पीछे बताई यह बजह
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि सौरभ उर्फ चप्पा एवं आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया दोनों दोस्त थे और ट्रेन में अवैध वेंडर के रूप में काम करते थे। लोगो से पैसे भी मांग लेते थे । दोनों सिलोचन का नशा करते थे। इसी दौरान नशे में मृतक ने आरोपी की कई बार मारपीट भी की थी। जिस पर से बदला लेने की नीयत से घटना दिनांक को आरोपी ने फुटपाथ पर सो रहे सौरभ उर्फ चप्पा की मौके पर पड़े सब्बल को सिर में मारकर हत्या कर दी थी।