ग्वालियर । ग्वालियर में चोरी की एक मजेदार घटना घटित हुई । इसमे चोरी गया सामान ब्रांडेड लेडीज पर्स थे जबकि चोरी को पकड़ने वाली सीसीटीवी कैमरे । ग्वालियर में गंगा नगर स्थित एक निजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के कीमती बैग(लेडी पर्स) चोरी चले गए । जिस स्टूडेंट के पर्स चोरी हुए उनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी । छात्रा के पिता तहसीलदार बताए जा रहे है जब बात उन तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को भी बताया लेकिन छात्रा ने जब सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो दंग रह गयी। पर्स चुराते हुए उनकी दो रूम मेट ही नजर आईं ।
यह रहा पूरा घटनाक्रम
दरअसल विश्विद्यालय के समीप स्थित गंगा विहार नामक एक मकान में तीन छात्राएं किराए से रहतीं है । यह तीनों बाहर की रहने वालीं है जो यहां रहकर पढ़ाई कर रही है। कुछ दिनों पहले एक छात्रा ने दो ब्रांडेड पर्स खरीदे थे जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख के आसपास है। उसके पिता तहसीलदार है जो बाहर पदस्थ है। वह छात्रा जब एक दिन कॉलेज से रूम पर पहुंची तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि रूम से उसके दोनो कीमती पर्स गायब थे। उसने सब जगह ढूंढा , रूममेट से भी पूछा लेकिन पर्स का कुछ पता नही चला तो उसने अपने पापा को सूचना दी। उन्होंने अपने परिचित रेवेन्यू अफसरों से बात की और फिर बातचीत के बाद छात्रा विश्वविद्यालय थाने पहुंची ।
सीएसपी हिना खान ने बताया कि छात्रा ने बताया कि कि कुछ दिन पहले उसने मंहगे पर्स लिए थे । वह जिम में थी उसी दौरान उन्हें घर से चुरा ले गया। घर लौटने पर पर्स गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज ने पकड़ी चोरी
इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो सारा मामला खुल गया। इसमे उसकी दो रूम मेट सहेली छात्राएं ही पर्स चोरी करतीं हुईं नजर आईं । एक छात्रा उस समय घर के बाहर एक्टिवा पर खड़ी रही जबकि दूसरी घर मे से पर्स लाते नजर आई। वह उसे लाकर डिक्की में रख देती है।
केस दर्ज किया
फुटेज जब फ़रियादी छात्रा को दिखाए तो शक्ल देखकर वह दंग रह गयी। ये तो उसके साथ रहने और पढ़ने वाली फ्रैंड छात्राएं ही थी । इसके बाद पुलिस ने दोनो को बुलाया तो वे कहने लगी वे तो अपनी सहेली से मजाक कर रहीं थी । इस मौके ने भावुक होकर दोनो सहेलियों को काफी खरी खोटी सुनाई लेकिन थाने में किसी तरह की शिकायत नही की ।