ग्वालियर। प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है जब वीरांगना की समाधि स्थल के पास लगे सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता लिखें एक बैनर को पुलिस द्वारा जबरन सड़क से हटा दिया गया और पलट कर रख दिया गया. जिसका कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध भी किया हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए उन्होंने बैनर को साइड लाइन किया है.
प्रियंका गांधी की ग्वालियर में होने वाली आम सभा और वीरांगना स्थल पर उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने जहां स्वागत की तैयारी कर रखी थी तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने सिंधिया पर भी निशाना साधा है सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता के बैनर को वीरांगना की समाधि के पास लगाया गया था लेकिन प्रियंका गांधी के ग्वालियर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने वीरांगना की समाधि के पास लगे इस बैनर को सामने से हटाकर साइड कर दिया गया और पलट कर रख दिया गया जिससे वीरांगना की समाधि स्थल पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता भी भड़क गए. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को भाजपा के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई बताया है तो वहीं बैनर हटाने पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग व्यवस्था और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बैनर को साइड से किया गया है।