ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस महकमे में पदस्थ रहे टीआई अजय सिंह पवार के 17 वर्षीय बेटे की हत्या की कोशिश हुई है। टीआई के बेटे से उसके दोस्तों ने ही बुलट मोटर सायकिल चलाने के लिए मांगी, जब उसने देने से मना कर दिया तो चाबी जबरन छुड़ाने लगे। इसी दौरान टीआई के बेटे की बेरहमी से मारपीट की और उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। इस घटना में टीआई का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। वह अभी ग्वालियर के अपाेलो हास्पिटल में भर्ती है। पड़ाव थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।
ग्वालियर में लंबे समय पदस्थ रहे टीआइ अजय सिंह पवार की पोस्टिंग इस समय शहर से बाहर है। उनका परिवार ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित यशोदा टावर में रहता है। उनका 17 वर्षीय बेटा आदित्य प्रताप सिंह पवार अभी पढ़ाई कर रहा है। वह पड़ाव स्थित कोचिंग पर पढ़ाई करने के लिए जाता है। 5 जुलाई को वह बुलट से कोचिंग गया था। इसी दौरान उसके साथ पढ़ने वाले आदित्य चौहान, अंशु सिंह बैस, दिव्यराज तोमर व एक अन्य युवक उससे बुलट मांगने लगे। आदित्य ने बुलट चलाने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद यह लोग उससे चाबी छीनने लगे। इसी दौरान उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। चारों ने घेरकर आदित्य प्रताप सिंह पवार को पीटा और इसके बाद भारी पत्थर पटक दिया। जिससे उसके सिर और कान के बगल की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर टीआइ पवार भी ग्वालियर पहुंचे। स्वजनों ने उसे अपोलो हास्पिटल में भर्ती करवाया है। उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए दो दिन पुलिस से भी संपर्क नहीं किया। स्वजन उसका इलाज करवा रहे थे। अभी वह आइसीयू में है। टीआइ ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आदित्य के बयान लिए गए। आदित्य की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने बुधवार देर रात हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की।पुलिस का कहना है कि टीआइ अजय सिंह पवार के बेटे पर दोस्तों ने ही हमला किया है। घटना दो दिन पहले की है। वह अभी अपोलो हास्पिटल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। आरोपितों पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।