ग्वालियर। ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे के रहने वाले एक युवक हनीट्रैप को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया ।यह घटना डबरा बुलाकर की गई। एक युवती ने बिजली विभाग में पदस्थ एक व्यक्ति को डबरा बुलाकर कमरे मे बंधक बनाया और फिर अपने हथियारबंद साथी बदमाशो के साथ मिलकर उसे नंगा किया और फिर छह लाख रुपये की मांग करने लगे । उनसे पहले बीस हजार बसूल भी लिए । युवक जैसे तैसे छूटकर निकला और सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई । इस मामले में पुलिस ने देर रात दो महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमे से कुछ अपराधी कुछ ही समय पहले जेल से छूटकर आये है।
डबरा में रात भर बंधक बनाकर रखा
घटना डबरा की है। शिकायतकर्ता मनीष किरार, जो भितरवार के निवासी हैं, ने बताया कि यह घटना 25
अक्टूबर 2024 की रात 8:30 बजे से 26 अक्टूबर की सुबह 4:00 बजे के बीच की है। उसने बताया कि भितरवार की एक युवती उसे कई दिनों से कॉल कर रही थी। उस रात उसने उसे डबरा के ठाकुर बाबा रोड पर अम्बेडकर प्रतिमा के पास बुलाया जब वह वहां पहुंचा तो वह उसे पास ही स्थित धर्मेंद्र रावत के निवास पर ले गई जहां हथियार बन्द लोगो ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया । यहां मनीष किरार को अर्धनग्न किया फिर उसका वीडियो बनाया । उससे कहाकि उसने युवती के साथ रेप किया है । इसके बाद उससे पहले बीस हजार रुपये बसूले फिर 6 लाख रुपये की मांग करने लगे। न देने पर वीडियो बायरल करने और पुलिस में फंसाने की बात कहते हुए धमकाने लगे । यहां दो महिलाएं भी मौजूद थी जो ब्लैक मेल करने लगीं। यह युवतियां आठ दिन से कॉल करके युवक को अपने जाल में फंसाने में लगी थी ।
पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 पर केस दर्ज किया
फरियादी ने बताया कि वह जैसे तैसे छूटकर सीधे डबरा सिटी थाना पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों धर्मेंद्र रावत और जयश्री रावत (ठाकुर बाबा रोड डबरा निवासी), मोनू राणा (ग्राम गढ़ी पिछोर निवासी), लल्ला तोमर (करैरा निवासी), लोकेन्द्र परिहार (भितरवार निवासी) और पिंकी परिवर्तित नाम ( जो करैरा निवासी हैं) के खिलाफ मनीष किरार को ब्लैकमेल करने, उससे पैसे ऐंठने, धमकाने, बंधक बनाने के आरोप में अपराध क्रमांक 733/2024 के तहत मामले को 308(2), 308(6), और 61(2) वीएनएस के साथ धारा 384, 389 और 120 वी के तहत पंजीकृत किया गया है।
फोटो साभार सोशल मीडिया