ग्वालियर। एसपी ऑफिस में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला अपने गंभीर घायल पति को वैन में लेटाकर न्याय की गुहार लगाने पहुंची। महिला के पति को गांव के दो दबंगों ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा था। शरीर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं था जहां चोट नहीं लगी हो।महिला के पति की नाजुक हालत देख एसपी धर्मवीर सिंह ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। महिला का कहना था कि मामला दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। आरोपी पक्ष लगातार राजीनामा करने के लिए धमकी देकर दवाब बना रहे हैं। जिस पर पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह रहा घटनाक्रम
बता दें कि ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी गांव में रहने वाले 50 बर्षीय ओम प्रकाश के साथ 11 जुलाई को मजदूरी करके अपने घर आ रहा था तभी गांव में ही रहने वाले बबलू बरार और उसके साथियों ने ओम प्रकाश के हाथ पैर बांधकर मारपीट की थी। ओमप्रकाश को बबलू बरार और उसके साथी उमेश ने इतना पीटा था कि वह ठीक से चल फिर भी नहीं पा रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया है कि बबलू बरार और उमेश दबंग है। इतना ही नहीं ओमप्रकाश की जेब में रखे 10 हजार रुपए भी निकाल दिए थे। सूचना मिलने पर ओम प्रकाश का परिवार भी मौके पर पहुंचा था उस दौरान ओमप्रकाश के हाथ पैर बंधे पडे हुए थे। उसके शरीर पर गंभीर चोटें थी, जिसकी शिकायत परिवार और ओमप्रकाश ने बिलौआ पहुंचकर पुलिस से की थी। पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर बबलू बरार और उमेश के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी उसे राजीनामा करने के लिए दवाब रहे हैं जिसके लिए वह उन्हें 10 हजार रुपए भी दे रहे थे, वही राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पत्नी ने लगाए आरोप
महिला बोली- दहशत में गांव छोड़ने पर विवश हैं घायल ओमप्रकाश की पत्नी पिंकी कुशवाहा का कहना है कि दबंगों ने उनके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की है। अब भी वह नहीं मान रहे हैं। जिससे हमारा पूरा परिवार दहशत में है। मेरा पति ही एक मात्र घर में कमाने वाला है। हम पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ऐसे में हम गांव छोड़ने पर विवश हो रहे हैं। इतना ही नहीं तीनों बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।
एसपी ने आश्वासन दिया
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन मामले की जानकारी देते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पीड़ित परिवार ने आकर शिकायत में बताया था कि दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। मारपीट की शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद भी आरोपी पक्ष राजीनामा करने के लिए लगातार दवाब बना रहा है। पीड़ित की शिकायत पर बिलौआ थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।