ग्वालियर। ग्वालियर में सड़क पर चलती स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। स्कूटी सवार दो छात्रों ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई । इसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई । देखते ही देखते आग लगने से स्कूटी जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को देकर आग बुझाने का प्रयास किया शुरू । हालांकि लोगो ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक इस पर नियंत्रण हुआ और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक स्कूटी जलकर पूरी तरह खाक के तब्दील हो चुकी थी । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव संस्कार स्कूल के पास की बताई जा रही है। इसमे स्कूटी क्रमांक एमपी 07 S7239 आग में जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी है ।समय रहते छात्रा स्कूटी से नहीं उतरते तो हो सकता था बड़ा हादसा। घटना के बाद पहले तो छात्र सहम और डर गए लेकिन बाद के हंसते हुए भी नजर आ रहे है।