ग्वालियर.
ग्वालियर में एक नाबालिग स्टूडेंट को उंसके साथी छात्रों द्वारा रंगबाजी दिखाने के लिए एक कमरे में बंधक बनाकर कट्टा दिखाते हुए धमकाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई.
बताया गया है कि सिटी सेंटर में स्थित कोचिंग पर पढ़ने वाले नाबालिगों में अपनी की होड़ रहती है इसके चलते कुछ स्टूडेंट अपने एक सहपाठी को बहाने से स्कूटर से बैठाकर जहांगीर कटरा स्थित एक मकान में ले गए और वहां एक कमरे में बन्द कर उसे कट्टा दिखाते हुए धमकाया और इसका वीडियो भी बनांया लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हो गया जिसमें एक बालिग के साथ कुछ नाबालिग बच्चे भी नजर आ रहे है । एक किशोर कट्टा नाबालिग के मुंह पर रखकर धमकाते हुए नजर आ रहा है. 59 सेकेंड के इस वीडियो में नाबालिग डरा और सहमा हुआ नजर आ रहा है . इसके कुछ और वीडियो भी बायरल हुए है जिसमे नाबालिग सडक पर हाथ जोड़े खड़ा दिख रहा है.
इस वीडियो के बायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और उसने दोनो पक्षों को खोजकर उनसे और उनके परिजनों से संपर्क किया . पुलिस का कहना है कि सभी बच्चे नाबालिग है. इनके परिजन थाने में लिखकर देकर गए हैं कि वे कोई कार्यवाही नही चाहते हैं हालांकि कट्टा दिखाने वाले युवक के बारे में पड़ताल जारी है.