ग्वालियर। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को गुर्जर जागरण पदयात्रा के समापन के बाद आंदोलनकारियों ने भारी उपद्रव किया। गुर्जर महाकुंभ के रूप में फूलबाग में जुटे समाज के लोग सैकड़ों चारपहिया वाहन व ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंच गए और वहां प्रशासन व पुलिस केअधिकारियों-कर्मचारियों से टकराव शुरू कर दिया।उन्होंन ग्वालियर कलेक्ट्रेट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की, पुलिस अधिकारियों ने रोका तो पथराव कर उनसे हाथापाई की। जब पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े, हवाई फायर कर लाठी चलाई तो उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

कलेक्ट्रेट से उन्हें बल प्रयोग कर खदेड़ा गया तो उन्होंने शहर के सिटी सेंटर, एजी पुल, झांसी रोड, सिरोल रोड, विक्की फैक्ट्री इलाके में गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कलेक्टर, एसएसपी ,निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों की गाड़ियों तक को नहीं छोड़ा। घटना में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं दो सौ से ज्यादा गाड़ियों की तोड़फोड़ हुई है. इतना ही नहीं आंदोलनकारी ने सिकरौदा बाईपास पर चक्का जाम कर दिया इसके बाद देर रात पुलिस ने चक्का जाम खुलवाया.

फूलबाग मैदान में किया गुर्जर महाकुम्भ
ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आज गुर्जर महापंचायत का आयोजन किया गया था कार्यक्रम शुरू हुआ, तभी पुलिस के सामने ही हंगामा होने लगा। सड़क पर डिवाइडर पर लगी रेलिंग उखाड़ी गई, राहगीरों की गाड़ियां तोड़ी गई और उन्हें पीटा गया। इसके बाद गाड़ियों से समाज के लोग कलेक्ट्रेट रवाना हुए। वे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को ज्ञापन देना चाहते थे। गेट पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ तैनात थे।ज्ञापन देने पहुंचे सभी लोग अंदर जाने की जिद पर अड़ गए, जब पुलिस अधिकारियों ने इन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी की और हाथापाई कर जबरन कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए। कलेक्ट्रेट के अंदर इन लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां खिड़की और दरवाजों के कांच तोड़ दिए। पुलिस ने लाठी चलाई तो उपद्रवी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए।
यह बोले कलेक्ट्रर
कलेक्ट्रेट में हुए हंगामा के बाद देर शाम आंदोलनकारी द्वारा सिकरौदा हाइवे पर चक्काजाम कर कई स्कूल-कालेज के बसों में तोड़फोड़ की। इसके बाद से सिकरौदा चौराहे पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को कंट्रोल में लिया और टियर गैस का इस्तेमाल कर चक्का जाम कर रहे आंदोलनकारी को मौके से तितर बितर किया..
नाकाम रहा प्रशासन,पुलिस और इंटेलिजेंस
ग्वालियर में हुए इस पूरे घटनाक्रम में जिला प्रशासन और पुलिस बल की नाकामी भी सामने आई है हंगामा होने के आसार होने के बावजूद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बड़े इंतजाम दोपहर तक नहीं किए थे। दोपहर से शुरू हुए उपद्रव के बाद रात तक शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। बाजार बंद कर दिए गए थे, और हंगामा के बाद पुलिस जागी तब तक शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अराजकता का माहौल देखने को मिला।
700 पर केस दर्ज
पुलिस ने देर रात 2 बजे पांच अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई जिनमे रूपेश यादव और रामप्रीत गुर्जर देवू गुर्जर सहित 17 नामजद और 700 लोगो के खिलाफ बलवा, पुलिस पर हमला और तोड़फोड़ आदि की एफआईआर दर्ज कर ली है। अब तक 17 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।