ग्वालियर.ग्वालियर के बहोड़ापुर आनंद नगर में एक मल्टी से 14 वर्षीय छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। घटना 18 दिसंबर शाम 4 बजे की है। छात्र के साथ ही घर से बैग लापता है और भगवान की मूर्ति भी गायब है पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में छात्र घर से मां की लाल साड़ी पहनकर बाहर निकलता दिख रहा है। गली से निकलते समय उसके सिर पर पल्लू है जिससे किसी को लगे कोई नहीं बहू जा रही है। उसके साथ बैग भी हैं। छात्र का पिता बहोड़ापुर थाना पहुंचा है। पुलिस ने छात्र के पिता की सूचना पर अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है।
शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर स्थित एक मल्टी निवासी चौदह वर्षीय 9वीं का छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। छात्र के पिता ने पुलिस थाना पहुंचकर बताया है कि 18 दिसंबर की सुबह किसी आवश्यक कार्य से मैं और मेरी पत्नी बानमोर मुरैना गए हुए थे। घर पर उनके दो बेटे अकेले थे। सुबह जब निकले थे तो वह स्कूल गए थे। शाम को जब मां-पिता वापस आए तो घर पर छोटा बेटा था, जबकि बड़ा बेटा गायब था। जब उसके बारे में पूछा तो छोटे बेटे ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। माता-पिता ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला तो वह उसके कमरे में पहुंचे तो पता चला कि उसके कमरे से भगवान की मूर्ति गायब है दूसरे कमरे से छात्र की मां की साड़ी के अलावा अन्य सामान भी गायब था और कुछ कैश भी नहीं मिल रहा था। इसके बाद पिता अपने बेटे के लापता होने की सूचना लेकर बहोड़ापुर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत करते हुए अपहरण की आशंका जताई। लापता के नाबालिग होने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने जब CCTV कैमरे खंगाले और जो फुटेज मिले उसे देखकर अधिकारी भी दंग रहे गए। क्योंकि छात्र मां की साड़ी पहन कर घर से निकलता दिख रहा है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है की छात्रा के मोबाइल से वृंदावन मथुरा की लोकेशन तलाशी गई है और घर से भगवान की मूर्ति भी गायब है ऐसे में संभावना है की नाबालिक मथुरा या वृंदावन पहुंचा है छात्र की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.