भोपाल . राजधानी भोपाल की सड़कों पर उस समय लोग दहशत में आ गए जब सडक पर जा रही एक कार अचानक धू धू करके जलने लगी . कार से आग की लपटें देखकर पहले तो भगदड़ मची इसके बाद लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी और ख़ुद भी अपने तरीके से आग को बुझाने की कोशिश की.
यह घटना भोपाल के अत्यंत व्यस्त और पॉश इलाका वीआईपी रोड पर बीती देर रात घटित हुई जब यहां स्विफ्ट कार में सवार होकर लोग जा रहे थे तभी अचानक पहले कार में धुआं निकला और फिर चिंगारियां निकलने लगी. अप्रिय स्थिति को भांपकर कार चालक ने सतर्कता वर्तते हुए तत्काल कार को रोका और उसमें बैठे सभी लोगों को फटाफट सुरक्षित उतार कर एक तरफ खड़ा किया . थोड़ी ही देर में कार को तेज लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया और पूरी कार में स्वाहा हो गई . हालांकि जन हानि बच गई ।