ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा इलाके में एक बेटे ने शराब के नशे में विवाद के बाद पिता की फांवड़ा मारकर हत्या कर दी गई घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फांवड़ा भी बरामद कर लिया है।
यह है पूरी घटना
दरअसल डबरा सिटी थाना क्षेत्र के मरघट रोड कुरियाना मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम भार्गव की उनके बेटे विकास वाल्मीकि ने फांवड़ा मारकर बेरहमी से हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए जांच पड़ताल के बाद मृतक के बेटे को हिरासत में ले लिया है ।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन का कहना है कि मृतक और उसके बेटे के बीच पिछले दो-तीन दिनों से विवाद चल रहा था विवाद की वजह है बेटे द्वारा नशा करना बताई गई है । पिता ने शराब पीने से रोका तो नशे में धुत्त होकर उसने पिता को ही मार डाला। डबरा सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले में विवेचना की जा रही है।