भोपाल।अंततः मध्यप्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा ? लम्बे समय से चर्चाओं में घूम रहे इस सवाल का जवाब मिल गया । कन्दर सरकार की कमेटी द्वारा भेजे गए तीन नाम के पैनल में से राज्य सरकार ने एक नाम का चयन कर लिया। कैलाश मकवाना नए डीजीपी बनेंगे । 1988 बैच के आईपीएस मकवाना 1 दिसम्बर को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। मकवाना ईमानदार छवि वाले पुलिस अफसर माने जाते है । इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा । बीते चार साल में उनके सात बार तबादले हुए ।
आईआईटीयन है मकवाना
वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग में डीजी मकवाना मूलतः इंजीनियर रहे है। उन्होंने भोपाल से इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली से आईआईटी से एमटेक किया और 1988 में भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए।
साफ कहने के लिए चर्चित हैं मकवाना
मकवाना चर्चित अधिकारी है। वे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भी चर्चा में रहे । एक। बार उन्होने ट्वीट किया था – अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें। जो सही और न्यायपूर्ण है वही करें ।
ऐसे चली प्रक्रिया
गौरतलब है कि वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवम्बर को रिटायर हो रहे हैं। उनके उत्तराधिकारी के चयन के लिए राज्य शासन ने अधिकारियों का पैनल यूपीएससी को भेजा था । वहां से तीन लोगों के नाम आये थे अजय शर्मा, अरविंद कुमार, अजय शर्मा और कैलाश मकवाना । इनमे से एक नाम का अंतिम चयन राज्य सरकार को करना था। बीती देर रात सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए राज्य शासन ने कैलाश मकवाना की डीजीपी पड़ पर नियुक्ति का आरेश जारी कर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।