ग्वालियर। शहर में वीडियो काॅल पर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर जीवाजी विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पत्नी डाॅ. सुजाता बापट को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 38 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। ठगी की राशि कई अलग-अलग बैंक खातों मे ट्रांसफर की गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर इन खातों में से एक खाता चिन्हित कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाहरुख खान पुत्र आसिफ खान निवासी एशबाग भोपाल और उसके साथी लईक बेग पुत्र नफीस बेग निवासी बुधवारा भोपाल के रूप में हुई है.जांच में आरोपि लईक बेग के चाइनीज व यूएई के साथियों का भी इस तरह के सायबर फ्राॅड में शामिल होना पाया गया।पता चला है कि यह ठग चीन एवं यूएई से ऑपरेट कर रहे हैं। फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
सरकारी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डाॅ. सुजाता बापट ने मई माह में इस मामले की शिकायत की थी जिसमें उन्होंने एक काॅल पर एक पार्सल बुकिंग की बात होने के बारे में बताया । इसमें ठगों ने पहले वीडियो काॅल कर उन्हें इधर- उधर की बातों में घुमाया। उन्हें बताया कि आपके द्वारा भेजे गए पार्सल में मानव अंग मिले है । इसके कारण आपके खिलाफ सीबीआई ने जांच कर ह्यूमन ट्रेफिंग का केस दर्ज किया है और वे अरेस्ट हो जाएंगी। वे दर गई । ठग ने हमदर्दी दिखाते हुए उन्हें बचाने का भरोसा देते हुए टेलीग्राम का एक लिंक भेजा और वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और फिर उसने कहाकि उनके खाते में 3 करोड़ 80 लाख रुपए आये हैं।जब उन्होंने इस बात को नकारा तो उनसे बातों बातों में उनके अन्य बैंक अकाउंट की जानकारी ले ली गई। ठगों ने उन्हें एक कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट का लेटर भी भेजा । इके बाद ठगों ने उनसे 38 लाख रुपये उनके बताये बैंक खातों मे ट्रांसफर करवा लिए गए। उन्होंने इस ठगी के बारे में साइबर सेल को शिकायत की जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। और दो आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है।
18 खातों में ट्रांसफर हुए थे पैसे
ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में भोपाल के ऐशबाग निवासी शाहरुख खान को पकड़ा जिनके खाते में पैसे गए थे। इसकी निशानदेही पर लाइक बेग को दबोचा। जांच और पूछताछ से पता चला कि बेग अपने दुबई और चीन में बैठे लोगों की मदद से यह ठगी करता है। डॉ वापट के पैसे 18 खातों में ट्रांसफर हुए थे जिनमें शाहरुख और एक महिला भी है।
ऐश की जिंदगी जी रहे हैं आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इस घटना के बाद एक माह के भीतर लगभग ढाई करोड़ की अमेरिकी क्रिप्टो करंसी खरीदी। शाहरुख के खाते में 2.30 लाख रुपये पहुंचे थे। शाहरुख ऐशबाग में आलीशान चार मंजिला मकान में रहता है जबकि बेग ने अपना मकान तुड़वा दिया है और एक मल्टी के दो फ्लोर किराए पर रहता है।