सिंगरौली । आदिवासी उत्पीड़न को लेकर सिंगरौली (Singrauli) जिला, शायद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का पहला जिला है। जो लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में भाजपा के विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने विधायक के बेटे विवेकानंद वैश्य पर,पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया है।
विधायक के बेटे पर इसके पहले भी कई अपराधी घटनाएं दर्ज हैं। 2020 में भाजपा मंडल अध्यक्ष से मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ की थी। 2022 में अवैध कोयले से लदा ट्रक रोकने पर वनकर्मियों के साथ मारपीट करने और गोली चलाने का आरोप भी विधायक के पुत्र पर है। अब आदिवासी युवक को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है।