ग्वालियर। ग्वालियर में बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे है । अब शराब की दुकान पर सेल्समेन को गोली मारकर घायल करने के बाद लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने बीती रात्व शराब की दुकान के सेल्समैन को पिस्टल से गोली मारी और करीब 30 हजार रुपये लूट ले गए। घाटीगांव थाने से महज 300 मीटर दूर बेखौफ बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। लुटेरे फिलहाल बेसुराग हैं। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश नजर आए हैं। इन फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है।माना जा रहा है कि लुटेरे मोहना की तरफ से मुरैना जिले की सीमा में घुसे हैं।
शराब की बोतल मांगते हुए घुसे
ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन शिवम राय शराब बेच कर रहा था। देर रात बाइक सवार दो बदमाश दुकान पर शराब लेने पहुंचे। उन्होंने पहले फ्री में शराब मांगी । सेल्समेन ने पैसे मांगे । इससे नाराज होकर एक बदमाश ने कट्टा निकाल कर सेल्समैन शिवम राय पर तान दिया। दुकान का पैसों से भरा गल्ला और शराब की बोतल मांगी। जब सेल्समैन शिवम ने इन बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी।
पेट में गोली मारकर की लूट
गोली शिवम के पेट में जा लगी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और इसके बाद बदमाश दुकान का गल्ला और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए। गल्ले में कितने रुपए थे इसका पता नही चल सका है। शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सेल्समैन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में नजर आए लुटेरे
बदमाश जब पुलिस ने बदमाशों के भागने के रूट पर CCTV कैमरे खंगाले तो एक जगह बाइक सवार बदमाश भागते हुए कैद हुए हैं। शराब की दुकान पर वारदात हुई वह दुकान थाने से 200 मीटर की दूरी पर बनी हुई है। इसके बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस का कहना है कि घाटीगांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सेल्समैन को गोली मार दी है। बाइक सवार बदमाश दुकान का गल्ला और शराब की बोतल लूटकर फरार हो गए। बदमाश भागते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।