ग्वालियर। ,थाना हजीरा पुलिस ने फरियादी पर राजीनामा का दबाव बनाने के लिये अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारने के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है मुकेश प्रजापति नाम के युवक को लाखन सिंह राठौर के द्वारा रुपयों के लेनदेन पर विवाद होने पर गोली मार दी थी, जिसमें आरोपी लाखन सिंह राठौर वर्तमान में जेल में बंद है उक्त केस में राजीनामा करने, गवाही बदलने के लिये लाखन राठौर के भाई नारायण सिंह राठौर द्वारा मुकेश प्रजापति को डराया गया और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या का प्रयास के मामले में फंसाने की कोशिश की गई। षड्यंत्र के मुख्य आरोपी नारायण सिंह राठौर ने मनीष बाथम उर्फ एटीएम को अपने ऊपर गोली मरवाने और मुकेश प्रजापति पर 307 का केस दर्ज कराने के बाद दो लाख रुपये देने का लालच दिया था। इस पूरे आपराधिक पड्यंत्र रचने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ थाना हजीरा पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि 09 जुलाई को मनीष बाथम उर्फ एटीएम को गोली लगने से इलाज हेतु उसके साथी जोनी द्वारा जेएएच में भर्ती कराया गया था। हजीरा पुलिस द्वारा हॉस्पिटल पहुंचकर घायल मनीष बाथम के कथन लिए गए तो मनीष बाथम द्वारा बताया गया कि रोहन प्रजापति के द्वारा मुझे गोली मारी गई है और उसके साथ रोहन का पिता भी था उक्त फायरिंग की घटना की बारीकी से जांच कर सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज चेक की गई तो मालूम पड़ा कि जिन लोगों पर फायरिंग का आरोप लगा है वह घर पर थे। पुलिस को पता लगा कि पूर्व में हुई फायरिंग के मामले में राजीनामा करने के लिये आरोपी लाखन राठौर के भाई नारायण सिंह राठौर द्वारा मुकेश प्रजापति को डराया व धमकाया जा रहा था। पुलिस द्वारा जाँच के दौरान घटना संदेहास्पद लगने से घायल मनीष बाथम को इलाज हेतु हॉस्पीटल में भर्ती कराने वाले उसके साथी जोनी की तलाश की गई तो वह अस्पताल से फरार हो गया और घायल मनीष बार-बार अपने कथन बदलने लगा। जिससे इनके द्वारा बताई गई घटना संदेहास्पद लगने लगी। पुलिस द्वारा एकत्रित किये गये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना के समय पर रोहन प्रजापति व मुकेश प्रजापति घटनास्थल पर न होकर अपने घर पर थे यह योजना नारायण सिंह राठौर ने तानसेन नगर में प्रदीप राठौर, जोनी व ईशू उर्फ अमन के साथ बैठकर बनाई थी। जांच पर थाना हजीरा पुलिस द्वारा नारायण सिंह राठौर , प्रदीप राठौर , ईशू उर्फ अमन पांडे , मनीष बाथम के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। थाना हजीरा पुलिस द्वारा घायल मनीष बाथम को गिरफ्तार किया गया है शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।