भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश केबिनेट के आवश्यक बैठक होगी जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है जबकि दोपहर बाद उज्जैन में कालिदास समारोह शुरू होगा। उसके मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ होंगे। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ यादव भी उपस्थित रहेंगे । अध्यक्षता राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे।
सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक। इसमे कई महत्वपूर्ण फैसलों पर बैठक में होगी चर्चा मुहर लगने की संभावना है। यह है बिंदु-
-मध्य प्रदेश में उद्योग नीति को लेकर होगी चर्चा ,मध्यप्रदेश उद्योग नीति 2024 बनकर लगभग तैयार है । इसको कैबिनेट में मिल सकती है मंज़ूरी।
- प्रदेश में उद्योगपतियों की राह आसान करने को लेकर नीति में किए जा सकते हैं प्रावधान
- पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी उद्योगों को बढ़ावा देने पर प्रयास
- बड़े उद्योगों के लिए राज्य स्तरीय और छोटे उद्योगों के लिए जिला स्तर पर ही मिल सकेगी अनुमति
- प्रदेश में जो कर्मचारी 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि साथ पेंशन के निर्धारण सहित कई विषयों पर हो सकती है चर्चा
- आने वाले दिनों में धान और ज्वार बाजरा पर समर्थन मूल्य पर ख़रीद शुरू होनी है।
- इसको लेकर चर्चा कर मंत्रियों और अफ़सरों को जारी दिशा करने को लेकर हो सकती है चर्चा
आख़िल भारतीय कालिदास समारोह आज से
उज्जैन में शाम 4 बजे 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उप राष्ट्रपति जयदीप धनखड़ शुभारंभ करेंगे। इसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
इस दौरान शास्त्रीय गायन के लिए वर्ष 2022 का कालिदास अलंकरण सम्मान पं. उदय भावलकर को, वर्ष 2023 का पं. अरविंद पारेख को दिया जाएगा।शास्त्रीय नृत्य के लिए वर्ष 2022 का अलंकरण डॉ. संध्या पुरेचा को, 2023 का गुरु कलावती देवी को दिया जाएगा