ग्वालियर। ग्वालियर के डबरा में जसवंत सिंह गिल की बीती शाम बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में कनाडा कनेक्शन सामने आया है,जसवंत ने आठ साल पहले पत्नी के ममेरे भाई सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। मामा रजविंदर व मामी को भी गोली मारी थी। इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 28 अक्टूबर को 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था।सुखविंदर की हत्या के बाद उसके पिता रजविंदर, भाई सत्यपाल सिंह सहित अन्य परिजन कनाडा शिफ्ट हो गए थे इसलिए जसवंत के परिजनों ने शक जताया है कि कनाडा से सुखविंदर के परिजनों ने ही सुपारी देकर हत्या कराई है।
दो शूटरों ने मारी गोली
दरअसल गुरुवार को बाइक पर सवार होकर आए दो शूटरों ने जसवंत की हत्या कर डाली। पीछे बैठे शूटर ने महज 25 सेकंड में ही पिस्टल से एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं। दो गोली सीने में और एक गोली पीठ में लगी है।इसके बाद जसवंत सड़क पर गिर पड़ा। फिर बाइक पर बैठकर शूटर भाग गए।
एक शूटर ने भी पहन रखी थी पगड़ी
गोली मारने वाला शूटर टोपी लगाए था, टी-शर्ट पहने हुए था वहीं आगे बैठा शूटर पगड़ी पहने था, उसके दाढ़ी भी थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पूरे मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि जिस युवक की हत्या हुई है, वह हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा है। पैरोल पर आया था, इसी दौरान हत्या हुई है। आशंका है हत्या का बदला लेने के लिए ही यह वारदात हुई है। हर एंगल पर पड़ताल चल रही है। जिस तरह से शूटरों ने बेखौफ होकर हत्या की वारदात की है, उससे यह भी स्पष्ट है कि शूटर भी बाहर के ही हो सकते हैं। यह किसी नए अपराधी का काम नहीं है।