ग्वालियर । बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में मानवेंद्र ग्लोबल पावर्ड चेतन्य टेक्नो स्कूल में बुधवार दोपहर कक्षा 7 का छात्र ज्योत्शिय सिंह तोमर(13) तीसरी मंजिल से गिर पड़ा। छात्र के दोनों हाथ की कलाई व एक पैर की हड्डी टूट गई। छात्र के सीने में भी अंदरूनी चोटें आईं हैं और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। चार शहर का नाका निवासी छात्र के पिता धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि स्कूल के डीन अहमद बेटे के हाथ व पैर में फ्रैक्चर होने का कारण उसे चक्कर आना बता रहे थे।
दुर्घटना हुई या कूदा यह अभी तय नही
गुरुवार को स्कूल के डीन व प्रबंधन से घटना स्थल व कैमरे दिखाने को कहा। पहले तो वह टालते रहे। बाद में कैमरे दिखाए तो छात्र तीसरी मंजिल से गिरता दिखा। इधर स्कूल प्रबंधन के एजीएम कीर्थी तेज का कहना है स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र ने किसी परिवारिक स्थिति के कारण ऊपर जाकर छलांग लगाई। उधर, पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजन ने स्कूल में कर्मचारियों से झगड़ा किया, जिसमें तीन कर्मचारी घायल हुए हैं।