ग्वालियर। बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा रचित संविधान हमारा गौरव है हमारा मान सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी महानगर ग्वालियर द्वारा ‘संविधान गौरव अभियान’ के अंतर्गत महासंगोष्ठी अटल सभागार, जीवाजी यूनिवर्सिटी में आयोजित 25 जनवरी को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जी संबोधित करेंगे। इस महासंगोष्ठी कोे सफल बनाने को लेकर आज मुखर्जी भवन में दिन भर अनेक बैठकों का दौर चला। इन बैठकों मे भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने बैठकों में ‘संविधान गौरव अभियान’ को लेकर योजना बनाई। बैठक में नेताजी सुभाषचंद बोस की जन्मजयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उनके जन्म से लेकर परिनिर्वाण तक कांग्रेस ने कभी उनको महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के नाम पर वोट लेकर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने बाबा साहब को भारत रत्न से भी सम्मानित नहीं किया।कांग्रेस ने सदैव बाबा साहेब के योगदान को दबाकर रखा और उनको कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया। जबकि भाजपा ने हमेशा उनके काम को सम्मान दिया.
श्री राजौरिया ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान के कारण ही हमारा संविधान बना और आज तक इसका लोक कल्याण का स्वरूप बरकरार रहा है। भाजपा ने बाबा साहब को भारत रत्न से नवाजा और उनके निवास, अध्ययन स्थल और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही भाजपा ने संविधान गौरव अभियान शुरू किया है।
बैठकों में विशेष रूप से विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, पप्पू बडोरी, पूर्व सभापति राकेश माहौर, महेश उमरैया, धर्मेन्द्र आर्य, संतोष गोडयाले, बाबूलाल भिण्डिया, शिवराम जाटव, पुरूषोत्तम टमोटिया, सतीश खटीक, विनोद अष्टैया, अरविन्द वेदोरिया, ओमप्रकाश धनोल, भारत शाक्य, मधु शाक्य, कृष्णा महोबिया, ममता आर्य, गिरजा गर्ग, बसंती शाक्य, सरोज पवैया, भावना कन्नौजिया, पार्वती शाक्य सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
BREAKING NEWS
- विहार चुनाव और नीतीश को लेकर भाजपा महासचिव ने बड़ी बात कही
- कुम्भ की भीड़ से दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से 18 से अधिक मौत क्यों ? कोई क्यों नही लेता इसकी जिम्मेदारी ? पढ़ें विश्लेषण
- मुठभेड़ के बाद और उलझ गई शिवाय अपहरण काण्ड की कहानी, घायल बदमाश बोले मैंने नहीं किया अपहरण
- ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगों ने मेडिकल स्टूडेंट से ठग लिए 44 लाख रूपये, टास्क बेस्ड जॉब के नाम पर की ठगी
- सकुशल घर लौटा मासूम शिवाय, ढ़ोल, अतिशवाजी और पुष्प वर्षा के साथ हुई अगवानी, पुलिस जिन्दावाद के नारे लगे, देखें जश्न का वीडियो
- ग्वालियर मे दिन दहाड़े बच्चे का अपहरण, माँ स्कूटी से बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी बदमाशों ने किया यह किडनेप । देखें वीडियो