ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे व्यस्त इलाके झाँसीरोड पर चेतकपुरी गेट के ठीक सामने स्थित न्यू इंडिया इंसयूरेन्स के संभागीय दफ्तर के बाहर ही नकाबपोश दो बदमाशों ने कम्पनी के डिविजनल मैनेजर पर जानलेबा हमला किया । बदमाशो ने उनसे किसी फाइल के बारे में पूछा उसके बाद पहले पानी की खाली बोतल उनके सिर पर मारी और फिर जमीन पर पटककर रॉड से पीटा । उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके दफ्तर के कर्मचारी दौड़कर पहुंचे तो बदमाश बाइक उठाकर वहां से भाग निकले ।
कार से उतरते ही पीटना शुरू किया
मंडल प्रबंधक ललित कुमार एक्का ने बताया कि वे रोज की तरह अपने चेतकपूरी स्थित दफ्तर पर पहुंचे थे और जैसे ही कार से उतरकर ऑफिस में घुस रहे थे तभी मुंह मे तौलिया बांधे हुए दो युवक उनके पास आये और उनसे कहा उनकी फाइल का क्या हुआ ? उन्होंने कहा कौन सी फाइल ? ऊपर चलकर देखते है । लेकिन तभी एक बदमाश ने उनके सिर पर पानी की खाली बोतल मारी और फिर दोनो ने गालियां देते हुए जमीन पर पटक दिया और रॉड से पीटने लगे । इस नीच एक्का जोर जोर से चिल्लाने लगे तो उनके दफ्तर के लोग ऊपर से उतरकर नीचे आये लेकिन उन्हें आता देखकर बदमाश वहां से भाग निकले ।
पुलिस ने केस दर्ज किया
इस झगड़े से भयभीत कम्पनी कर्मचारी अपने अफ़सर को लेकर झांसी रोड थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।