ग्वालियर। ग्वालियर के हजीरा इलाके के काँचमील में गैंगवार में चली गोलियों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।
ऐसे घटी घटना
घटना ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के कांच मिल इलाके की है. इलाके में बंटी और हेमू दोनो आसपास ही रहते है । दोनो की आपराधिक पृष्ठभूमि है बीती रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच कांच मिल पार्क में बंटी उर्फ अजय भदौरिया केडी विद्या विहार के पास बैठकर शराब पी रहा था। इस बीच इलाके के दूसरे बाहुबली गुट के हेमू सिकरवार, राजवीर सिंह और अनुराग भदौरिया नशे में धुत्त होकर वहां से निकले तो दोनो के बीच भिड़न्त हो गई। दोनो पक्षो के बीच पहले मुंहवाद हुआ और फिर अचानक फ़ायरिंग होने लगी । गोलीबारी में एक गोली बंटी उर्फ अजय भदौरिया के पेट मे लगी और इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा । इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले ।
चार लोगो के खिलाफ केस दर्ज दो अरेस्ट
घटना की सूचना पाकर बंटी के परिजन मौके पर पहुंच गए । उनकी सूचना पर पुलिस बल और अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गम्भीर रूप से घायल बंटी को परिजनो ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस घटना में घायल का उपचार चल रहा है । इसमेंहेमू सिकरवार,वीनू सिकरवार ,अनुराग भदोरिया सहित चार आरोपी नामजद है जिनमे से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है । उनसे घटना के वजह और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ चल रही है।