ग्वालियर. ग्वालियर शहर मे एक बच्चे के सनसनीखेज ढंग से अपहरण का मामला सामने आया हैं. यह अपहरण उस वक्त किया गया जब एक माँ अपने बेटे को छोड़ने के लिए स्कूल जा रही थी तभी बाईक़ सवारों ने महिला की आँखों मे मिर्ची झोंकी और बच्चे को बाईक से अग़वा करके फरार हो गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं जिसमे पूरी घटना कैद हुई हैं. घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल हैं.
यह घटना मुरार थाना इलाके के सीपी कॉलोनी की हैं. इस पॉश इलाके मे एक महिला अपने बेटे को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी तभी पीछे से बाईक पर सवार हॉलर पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर बालक का अपहरण कर ले गए. घटना सात नंबर चौराहे की हैं.अपहरण होने वाले बच्चे का नाम शिवाय पुत्र राहुल गुप्ता बताया गया हैं.
दिन दहाड़े व्यस्त इलाके मे हुई अपहरण की इस घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल हैं. एसपी धर्मवीर सिंह सहित सभी वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. जिले मे सभी सीमाएँ सील कर दीं गई हैँ।
घटना के बाद माता पिता का रो रोकर बुरा हाल । इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में काफी गुस्सा और नाराजी है । लोग सड़क पर धरना देकर बैठ गए है । पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं हुई हैं