भोपाल । अंततः केबिनेट मंत्री राम निवास रावत को मंत्रालय मिल ही गया। बीते दस दिन पहले उन्होंने डॉ मोहन यादव के मन्त्रिमण्डल में केबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन तब से मंत्रालय नही मिल पा रहा था ।
मुख्यमंत्री ने आज अपने मंत्रियों के विभागों का पुनर्गठन करते हुए रावत को वन और पर्यावरण मंत्रालय दे दिया। इससे रावत के सरकार और भाजपा के ऊंचे कद और प्रभाव का भी संकेत मिलता है।