ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार शाम को लेनदेन को लेकर हुई हत्या में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी पर 10-10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों पर गिरफ्तारी की बात कह रही है ।
सोमवार को गोली मारकर हत्या की थी
दरअसल ग्वालियर में सोमवार शाम महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम ए ब्लॉक में महाराजपुरा गांव निवासी सुनील गुर्जर की उसके साथियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची थी और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू की मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सुनील गुर्जर और और पुष्पेंद्र भदौरिया प्रॉपर्टी का काम मिलकर करते थे जिसका कुछ पैसा सुनील को लेना था पैसा लेने के लिए सुनील गुर्जर आरोपियों के पास पैसे लेने पहुंचा था जिस पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पुष्पेंद्र और उसके साथियों ने घटना को अंजाम दिया ।
सीसीटीवी कैमरे और बयानों के आधार पर दर्ज किया केस
परिजनों के बयान पर और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया जिसमें घटना में शामिल फरार 4 मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र भदौरिया , देवेंद्र भदौरिया, राहुल भदौरिया, भालू भदौरिया पर पुलिस अधीक्षक ने ईनाम घोषित किया है सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अगल अगल टीमें काम कर रही हैं और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही हैं