ग्वालियर। जबलपुर के पनागर थाने में युवक की मौत के मामले में बवाल मच गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में ग्रामीण पनागर थाने पहुंचे और वहां पर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। मामले की सूचना मिलने पर बनाकर विधायक सुशील इंदु तिवारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझने की कोशिश की। गुस्सा बढ़ता देखकर एसपी ने दो सब इंस्पेक्टर को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।
इसलिये पुलिस से नाराज थे ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि राहुल पटेल की सौरभ पटेल और दो अन्य आरोपियों ने हत्या कर दी थी जिसके बाद भी पनागर पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। घायल को लेकर जब वो थाना पहुंचे थे वहां पर कार्रवाई करने में काफी लंबा समय लगा दिया जिसके चलते इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई। परिजनों ने प्रदर्शन किया और घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद दो सब इंस्पेक्टर मयंक यादव और संतोष सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हत्या के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है यहां काफी पुलिस तैनात है।