ग्वालियर. जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी सहित 19 प्रोफेसर के खिलाफ की गई EOW FIR का मामला.
छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन. इस्तीफ़ा की मांग को लेकर पोस्टर चिपकाये.
विश्वविद्यालय मे कुलपति का पुतला फूंका. नेम प्लेट पर कालिख पोती
यूनिवर्सिटी परिसर में NSUI ने चिपकाए भ्रष्ट कुल गुरु के पोस्टर, धारा 52 लगाने की लिए सौंपा ज्ञापन..
NSUI ने कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी के कार्यालय के बाहर “भ्रष्ट कुलपति इस्तीफा दो” और “जीवाजी की मज़बूरी है धारा 52 जरूरी है” के चिपकाए पोस्टर..
गौरतलब है कि NSUI कुलगुरु के खिलाफ बीते 1 साल से कर रही थी आंदोलन.. कुलगुरु को हटाने के लिए भू हड़ताल पर भी बैठे थे NSUI के छात्र नेता…
हाल ही में जिला मुरैना झुंडपुरा में 11 सालों से कागजों में चल रहे फर्जी शिव शक्ति कॉलेज का मामला खुलासा होने के बाद EWO ने की है FIR दर्ज. इसी क़े बाद एनएसयूआई इस्तीफे की मांग कर रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक छात्र भाग गए