ग्वालियर। एक विवाहिता से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर आरोपी द्वारा अश्लील वीडियो बना लिए गए और वायरल करने की धमकी दी गई ऐसे में पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई पुलिस ने वीरता की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल चीनोर थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता की इंस्टाग्राम के माध्यम से डबरा अड्डा का पूरा रहने वाले अर्जुन बाथम से दोस्ती हुई थी बाद में दोनों में चैटिंग भी होने लगी और अर्जुन ने विवाहिता को मिलने के बहाने बुलाकर उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है इतना ही नहीं आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे फिर बुलाने लगा तो विवाहित परेशान हो गई और उसने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी अर्जुन बाथम के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी से मोबाइल बरामद करने के साथ ही उसे माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।