ग्वालियर। पीएमटी, नर्सिंग और पटवारी घोटाले पर सैकड़ों लोगों के जेल जाने के बावजूद परीक्षाओं में सॉल्वर बिठाने का गोरखधंधा बन्द होने का नाम नही ले रहा है । अब ग्वालियर में आयोजित डीएलएड परीक्षा के दौरान दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आई एक युवती को पकड़ा गया है.डीएलएड की प्रथम वर्ष की परीक्षा में यह युवती अपनी चाची के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ऐसे पकड़ी गई युवती
बिहार की रहने वाली पल्लवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।यह युवती मंगलवार को मुरार के एक्सिलेंस स्कूल क्रमांक एक में डीएलडी की चल रही थी। इसमें परीक्षार्थी कविता कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी। जब परीक्षा के अधीक्षक शिवओम सक्सेना को शक हुआ तो उन्होंने छात्रा का प्रवेश पत्र पर फोटो मिलान किया। फोटो मिलान नहीं होने पर संदेह गहराया।जब उससे पूछताछ की तो उंसके चेहरे के हाव भाव बदल गए । लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने कविता के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देना स्वीकार लिया। उसने बताया कि वह अपनी चाची की जगह परीक्षा दे रही थी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इसके बाद सीएस ने मामले की लिखित शिकायत मुरार थाने में दी और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।