ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया ने अयोध्या रवाना होने से पूर्व पवैया ने महाराज बाड़ा स्थित हुनमान जी मंदिर पर सपत्नीक की पूजा अर्चना की इसके बाद भाजपा द्वारा आयोजित अयोध्या प्रस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए,सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम में मौजूद एक सैकड़ा से ज्यादा कारसेवकों को भगवा अंग वस्त्र देकर और उन पर पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात मंच पर बलिदानी कारसेवक पुत्तू बाबा और दिनेश कुशवाह के चित्र पर पुष्पांजलि दी, इसके उपरांत मंचासीन धर्मगुरुओं और कारसेवकों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
ग्वालियर चम्बल ने दी बड़ी शहादत
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पवैया ने कहाकि आज में यहां से प्रस्थान क़र रहा हूँ । उन्होंने कहाकि मैं प्रतीक हूँ लेकिन लाखों लोगों की भावनाओं के पुष्प लेकर रामलला जी के चरणों मे चढ़ाने के लिए जा रहा हूँ । उन्होंने कहाकि ग्वालियर चम्बल के कारसेवकों ने रामकाज के लिए बहुत शहादत की । आज पूरे ग्वालियर में जिस तरह के उत्सव का माहौल है मैंने अपने जींवन मे ऐसा वातावरण कभी नही देखा है इसलिए पुत्तू बाबाजी सहित सभी बलिदानी कारसेवकों को प्रणाम करते हूए आज यहां पर कारसेवकों के मस्तक पर पुष्प की वर्षा करते हुए सन्तो का आशीर्वाद लेकर हम अयोध्या जा रहे हैं।
देश के लिए अद्भुत क्षण
उन्होंने कहाकि हम 22 जनवरी के उत्सव को बहुत सकारात्मक दृष्टि से देख रहे हैं। देश के जींवन में कभी कभी ऐसे पल आते है जब जातियों और पार्टियों की सीमाओं को तोड़कर भी राष्ट्र के सम्मान के लिए सबको उठकर खड़ा होना चाहिए। जिनको निमंत्रण दिया गया उनको उस सौभाग्य को स्वीकार करना चाहिए था। लेकिन उन लोगो का अभागपन हम कैसे दूर करें ? जिन्होंने रामलला के नौता को ही ठुकरा दिया और इसलिए कभी कभी लगता है कि मंथरा तो मर गयी मगर की आत्मा भारत मे अभी भी जिंदा है। इतिहास उन्हें क्षमा नही करेगा।
उन्होंने कहाकि इस समय तो सब राम की संतान है । कौन कांग्रेस का और कौन भाजपा का भूल जाइए । जिसकी रगों में राम का खून बह रहा है उंसके घर पर 22 जनवरी को अंधेरा नही रहेगा।