भोपाल । प्रदेश में नेता और अफसरों के हनीट्रैप में फंसने की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही । ताजा मामला शाजापुर जिले का है यहां पदस्थ एक निरीक्षक को एक युवती ने अपना।शिकार बनांने की कोशिश की और उन पर 50 लाख रुपये देने के लिए दवाब बनांया । महिला ने टीआई पर रेप का आरोप लगाया है ।
टीआई इस समय शाजापुर जिले में टीआई के रूप में पदस्थ है । इन्होंने भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी कि एक युवती उनसे 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही है । वह ब्लैकमेल कर रही है और रेप केस में फंसाने की धौंस देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। युवती ने भी टीआई पर रेप का आरोप लगाते हुए कंप्लेंट की थी।
लंबी जांच के बाद टीआई की शिकायत पर महिला के खिलाफ हनीट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपये की डिमांड करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की धाराओं में अयोध्या नगर थाने में आपराधिक केस दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है ।