ग्वालियर . मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर आज ग्वालियर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने डबरा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज डबरा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष का डबरा के सिंधी समाज की ओर से स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, श्रीमती इमरती देवी,भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्री कौशल शर्मा,कप्तान सिंह सहसारी,राजू नारंग भी मौजूद रहीं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार डबरा पहुंचे। जहां सिंधी समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सांसद रहते हुए मेरे द्वारा सांसद निधि से कई जनहितैषी कार्य कराए गए। जबकि सच यह है कि यह यह कार्य मेरे द्वारा नहीं कराए गए। मैं तो सिर्फ एक कारक था। जो कुछ हुआ वह भारतीय जनता पार्टी के कारण हुआ। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता से जुड़े कार्य करता है तो वह कोई एहसान नहीं करता है बल्कि यह जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि वह विकास कार्य कराए।
उन्होंने कहा कि मेरे अंदर कोई विशेष गुण नहीं है। लेकिन मेरी कोशिश यह रहती है कि मैं अपने भीतर से अच्छा बनूं, अच्छा सोचूं और अच्छा करने की कोशिश करूं। उन्होंने कहा कि आपने मुझे जो सम्मान और जो स्नेह दिया है, वह अतुलनीय है।