छतरपुर। झांसी खजुराहो फोरलेन एनएच 39 पर छतरपुर के पास रीवा से ग्वालियर जा रही स्लीपर बस डंपर से टकराकर खाई में गिरी। रात 12 बजे बागेश्वर धाम गंज तिराहा पर हादसा। हादसे में सैनिक स्कूल रीवा के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र पिता के साथ दीपावली की छुट्टी में अपने भिंड स्थित घर जा रहा था। लगभग 20 यात्री घायल हैं। पांच की हालत गंभीर है।
ऐसे हुई दुर्घटना
छतरपुर,NH39 पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है । इसमे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस और ट्रक के बीच एकदम आमने सामने से भिड़ंत हुई। यह घटना देर रात लगभग एक बजे की बताई गई है। पहले कुछ यात्रियों ने कूड़कत जान बचाई फिर हादसे में फसे सभी यात्रियों को बाहर निकला गया। घटना की सूचना मिलने पर खजुराहो SDOP सलिल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बस पर चढ़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। उनके साथ चन्द्रनगर चौकी प्रभारी मोहर सिंह और आरएसएस कार्यताओं रामेश्वर पटेल, अलोक तिवारी और संजू बमीठा ने जान जोखिम में डाल सभी को बाहर निकाला।
गम्भीर घायल ग्वालियर रैफर
गंभीर यात्रियों को वहां से निकालकर पहले जिला अस्पताल भेजा गया । कई यात्री की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किये गए है । सतना से छतरपुर जा रही थी बस ट्रक का टायर फटने से जाकर बस से सामने से टकरा गया और बस खाई में गिर गई, ग्राम गंज ( बागेश्वर तिग्गाडा ) पर हुआ ।
फोटो फाइल