ग्राहक पंचायत का आरोप , स्टैंड संचालक कर रहे हैं लूट
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में संचालित वाहन स्टैंड द्वारा अवैध रूप से की जा रही वसूली की जानकारी जैसे ही ग्राहक पंचायत को प्राप्त हुई वैसे ही त्वरित इस गंभीर विषय को लेकर ग्राहक पंचायत द्वारा मेला सचिव श्री निरंजन लाल जी को ज्ञापन दिया गया और उक्त स्टैंड संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए मांग की गई. इस पर मेला सचिव का कहना है की बहुत ही जल्दी उक्त स्टैंड संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी और उसको ब्लैक लिस्ट भी किया जावेगा साथ ही उसके द्वारा जमा की गई अमानत राशि को भी राजसात किया जावेगा. ज्ञात रहे कि मेला प्रबंधन द्वारा दो पहिया वाहन का वाहन पार्किंग शुल्क 20/- निर्धारित किया गया है जबकि स्टैंड संचालक नियमों को धता बताकर 20/- के स्थान पर 30/- वसूल कर रहा है. इसी आधार पर हैं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा उक्त वाहन स्टैंड संचालक का ठेका तुरंत निरस्त किये जाने और ठेकेदार या सम्बंधित कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने कि मांग की गई. क्योंकि ग्वालियर व्यापार मेला विश्व स्तर पर अपनी अलग छवि बनाये हुए है और यदि इस छवि को कोई व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ के चलते ख़राब करे तो ऐसे व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए. इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण, सचिव सुनील श्रीवास्तव, सह सचिव डॉ.राहुल शर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राजेश अग्रवाल, लश्कर इकाई से प्रशांत शर्मा आदि उपस्थित रहे